हरभजनसिंह की सफाई
कप्तानी और चयन विवाद का टीम पर असर नहीं
टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हरभजनसिंह ने टेस्ट कप्तानी के अनुसलझे सवाल और चयन विवाद का गुरुवार को यहाँ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे क्रिकेट मैच पर असर पडने की संभावना से साफ इनकार करते हुए कहा कि पूरी टीम का ध्यान सिर्फ मैच पर लगा हुआ है।
मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को संबोधित करने आए हरभजन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है और टेस्ट कप्तान की नियुक्ति अथवा चयन प्रक्रिया के बारे में वे एकदम नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा हम भारत के लिए खेल रहे हैं और सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। इस बात से हम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करने जा रहा है। हालाँकि उन्होंने अपने कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने खिलाड़ियों का काफी समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे लीडर और शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि किसी साथी खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किस तरह निकलवाया जाए।
बहरहाल पाकिस्तान के खिलाफ यहाँ पर होने वाले दिन-रात के मुकाबले के बारे में कहा कि एक मैच से पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान को कमतर नहीं आँका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जीत के साथ सिरीज की शुरुआत करना हमेशा बढिया रहता है लेकिन पाकिस्तान की टीम भी काफी प्रतिभावान है और उसे कमतर नहीं आँका जाना चाहिए। यह लगभग वही टीम है जो पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के समय खेलती थी।