Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुल से सतर्क रहना होगा-प्रभाकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोज प्रभाकर उमर गुल
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (20:59 IST)
पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने उमर गुल को वर्तमान समय में सबसे खतरनाक गेंदबाज बताते हुए मंगलवार को यहाँ कहा कि भारत को गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज से सतर्क रहना होगा।

प्रभाकर ने कहा कि शोएब अख्तर बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन अभी उमर गुल बहुत अच्छी फार्म में चल रहे है। वे अपने हाई आर्म एक्शन से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते रहे हैं। यहाँ तक कि (सचिन) तेंडुलकर को भी 90 रन के पार पहुँचने के बावजूद उसके आगे संघर्ष करना पड़ा।

तेंडुलकर हाल में संपन्न हुई एकदिवसीय श्रृंखला में दो बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने और दोनों बार उन्हें गुल ने आउट किया।

प्रभाकर ने कहा कि उनकी (गुल) लाइन और लेंग्थ काफी अच्छी है और भारतीयों को उसके सामने विशेष रूप से सतर्कता बरतनी होगी।

अख्तर के बारे में प्रभाकर ने कहा कि वे अभी अपने पूरे रन अप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उनका मजबूत पक्ष रन अप है और वह अभी वे कम रन अप से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें अपनी लाइन पर जरूर कड़ी मेहनत करनी होगी।

प्रभाकर ने इसके साथ ही कहा कि बाएँ हाथ का गेंदबाज सोहेल तनवीर यदि सही लाइन और लेंग्थ से गेंदबाजी करता है तो वह भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है।

भारतीय गेंदबाजों के बारे में प्रभाकर ने कहा कि अभी आरपीसिंह अच्छे फार्म में है लेकिन श्रीसंथ उपयोगी गेंदबाज है। उन्होंने श्रीसंथ को बेमतलब की आक्रामकता से बचने की सलाह भी दी।

प्रभाकर ने कहा कि तेज गेंदबाज के लिए आक्रामकता जरूरी है लेकिन किसी भी गेंदबाज को बेमतलब की आक्रमकता से बचना चाहिए। श्रीसंथ काफी कड़ी मेहनत करता जो उसकी आक्रामकता में भी दिखता है। किसी भी गेंदबाज को जब उसकी मेहनत का फल नहीं मिलता तो वे आक्रामक हो जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi