Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन और गेंदबाजों को श्रेय-धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंडुलकर
सिडनी (भाषा) , रविवार, 2 मार्च 2008 (21:56 IST)
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले फाइनल में रविवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने का श्रेय अपने गेंदबाजों और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की नाबाद शतकीय पारी को दिया।

धोनी अपने सीनियर बल्लेबाज की मैच विजेता 117 रन की नाबाद शतकीय पारी से काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद था। उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया और युवाओं को अपने साथ लेकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को नियंत्रित रखने के लिए अपने गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों के प्रयासों की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमने दो तीन शुरुआती विकेट चटकाए। इसके बाद मध्य में भी अहम विकेट प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि हरभजनसिंह और पीयूष चावला ने परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया। उन्होंने अच्छा प्रयास किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 रन के करीब स्कोर बना लेगी।

धोनी ने अपने नए खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्यादातर कहा जाता है कि टीम चयन में कप्तान ने सही खिलाड़ी चुने। लेकिन यह सब खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि उन्होंने मौकों का इस्तेमाल कैसे किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi