Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ

हमें फॉलो करें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ
बेंगलुरु (वेबदुनिया न्यूज) , सोमवार, 13 अक्टूबर 2008 (20:06 IST)
भारत-ऑस्ट्रेलियबीखेलरहबॉर्डर-गावस्कटेस्सिरीपहलटेस्मैड्रघोषिहुआमैमेमौसखलनायभूमिकअदकी

पाँचवेअंतिदिमर्तबखरारोशनवजरोकनबातीसरबाखरारोशनबाधई, अंपायरोमैड्रघोषिडाला

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेर 177 बनाए। लक्ष्मण 42 सौरगांगुली 26 बनाकनाबाद रह। भारत जीत से 122 रन दूर रह गया। यह अलग बात है कि लक्ष्मण और गांगुली ने तेजी से खेलकर जीतने की कोशिश ही नहीं की।

इससे पहले सुबह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामनटेस्ट मैच कजीतनलिए 299 रनोलक्ष्रखा। ‍कप्तारिकपोटिंसुबपहलसत्मेऑस्ट्रेलियदूसरपारी 6 विकेर 228 रनोस्कोघोषिदी।

भारकी दूसरी पारकी शुरुआत खराब रही। भारत ने वीरेन्द्सहवाग ( 9 गेंदोर 6 न) विकेजल्दगँवदियासहवास्टूअर्क्लार्गेंहैडस्लिमेलपकासहवाइससठीगेंपहलआउजाते, लेकिविकेटकीपहैडिआसालड्‍डटपकदियाभारपहलविकेट 16 पैवेलियलौटा

भारस्कोर 24 पहुँचि ब्रेगेंराहुद्रविड़ (5) शॉर्मिडविकेपोंटिंदर्शनीकैशिकागएपोंटिंहवमेगोतलगातहुकैलपकदर्शकोदाबटोरी

भारतीसरविकेगौतगंभीरूमेपैवेलियलौटाउन्हेमिशेजॉनसबोल्दियासचिगंभीबीच 53 रनोभागीदारनिभागई। गंभीे 29 रनोयोगदाकिया।

समभारत 77 रनोतीप्रमुविकेचुका, लेकिसचितेंडुलकर (49) वीवीएलक्ष्मठोपारबदौलभारमैपकडबनारखहैसचिअपनटेस्करिया 50वाअर्धशतचूगएउन्हेकैमरूव्हाइमाइकक्लार्हाथोकवमेकैकरवाया

ऑस्ट्रेलियपहलपारमें 430 बनाे, जबकि भारपहलपारी 360 रनोसिमथीऑस्ट्रेलियपहलपारआधार 70 रनोबढ़मिलथी

पोंटिंसाहसभरफैसला : टेस्मैकितररोमांचबनायसकतै, इसकपाऑस्ट्रेलियाकप्तापोंटिंसीखसकतहैपोंटिंटेस्मैअंतिदिभारसामने 299 रनोलक्ष्देकसाहसभरफैसलकिया, ताकि क्रिकेरोमांकायसके

पोंटिंस्थाभारतीकप्ताहोतपारघोषिकरनबजापहलखुसुरक्षिकरते, लेकिपोंटिंे 6 विकेर 228 रनोपारघोषिदी

इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम की टूटती पिच पर सुबह ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर पाँच विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया।

शेन वॉटसन (32) और ब्रेड हैडिन (28) कल के नाबाद बल्लेबाज थे। वॉटसन ने अपने पिछले स्कोर में 9 रन और जोड़े ही थे कि ईशांत शर्मा ने उन्हें 41 रनों पर बोल्ड कर दिया। वॉटसन और हैडिन ने छठे विकेट के लिए 75 रनों की भागीदारी निभाई।

जब हैडिन 35 और कैमरून व्हाइट 18 रन के निजी स्कोर पर थे और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 228 रन बनाए थे, तभी रिकी पोटिंग ने पारी की घोषणा कर दी। इसी के साथ भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi