Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की 3 विकेट से चमत्कारिक जीत

पठान बंधुओं ने लंका के मुँह से जीत का निवाला छीना

हमें फॉलो करें भारत की 3 विकेट से चमत्कारिक जीत
कोलंबो (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009 (22:39 IST)
विश्व चैम्पियन भारत ने मंगलवार को बाफिट्‍वेंटी-20 क्रिकेमेअपनबादशाहबरकरारखतहुचमत्कारिढंश्रीलंकतीविकेहरदियाइरफापठान (नाबाद 33) यूसुपठान (नाबाद 22) े 25 गेंदोमें 59 अविजिसाझेदारनिभाकश्रीलंकमुँजीनिवालछीलियाभारे 19.2 ओवमें 174 बनडालेलंके 4 विकेर 171 बनाथे

श्रीलंकपारमेकप्तादिलशाे 61 और जयसूर्ये 33 अलावचामरसिल्वा (नाबाद 21) वीररत्ने (नाबाद 10) उल्लेखनीभूमिकअदी, लेकिलंकाबल्लेबाजोमेहनपठाबंधुओपानफेदियाइरफराे 16 गेंदोमें 2 चौकोर 2 छक्कोमदे 33 तथयूसुे 10 गेंदोमें 1 चौके व 2 छक्कोमदे 22 बनाए


युवराजसिंह को टूर्नामेंट के सबसे ग्लैमरस खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया, जबकि यूसुफ पठान मैन ऑफ द मैच रहे। वैसे भारतीपारशुरुआबेहनिराशाजनढंहुईलसिमलिंगपहलओवअंतिगेंवीरेन्द्सहवाग (1) कपुगेदरसटीथ्रआउगएतुषारअगलओवपहलगेंगौतगंभीकैलपकनमेवीररत्नकोगलतनहीकीतरह 1.1 ओवमेभारकीमतविकेचुकथा

युवराजसिंह जब 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 21 गेंदों पर 32 रन बनाए थे, मुबारक की गेंद पर दिलशान ने लपक लिया। सुरेश रैना (35) को बंडारा की गेंद पर इंदिका डि सराम ने लपका। धोनी को बंडारा ने 13 रन पर बोल्ड करके भारत पर हार का खतरा और गहरा कर दिया था, लेकिन किसे पता था कि मैच का पटाक्षेप कुछ अलग ढंग से होगा।

भारत ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट गँवाए। रोहित शर्मा (13) जयसूर्या की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मुबारक को कैच थमा बैठे, जबकि रविन्दर जडेजा (5) बंडारा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इससे पूर्व डे-नाइमैमेश्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनीश्रीलंकाई पारी की शुरुआत सनथ जयसूर्या और दिलशान ने की। जहीर खान के पहले ही ओवर में दिलशान को दो जीवनदान मिले। पहले अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट देने से नकार दिया तो इरफान पठान ने सीमा रेखा पर आसान लड्‍डू टपकाया।

सनथ जयसूर्या 17 गेंदों पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 33 रन पर इरफान पठान की गेंद पर ईशांत शर्मा के हाथों लपके गए। ईशांत को यह कैच लपकने के लिए काफी ऊँचा उछलना पड़ा और एक मायने से यह कैच उनके हाथों में फँस गया।

इस तरह श्रीलंका ने पहला विकेट (जयसूर्या के रूप में) छठे ओवर में 59 के स्कोर पर गँवाया। इरफान पठान को पहले ही ओवर में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, वरना जयसूर्या कुछ ओर देर टिक जाते तो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर देते।

श्रीलंका ने 12वे ओवर में दूसरा विकेट मुबारक (13) का गँवाया, जिन्हें यूसुफ पठान ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। 107 रनों के कुल स्कोर पर कपुगेदरा (16) भी यूसुफ पठान का शिकार बन गए। कपुगेदरा का कैच लपकने में सहवाग ने कोई गलती नहीं की।

कप्तान दिलशान शानदार अर्धशतक लगाने के बाद ईशांत शर्मा की गेंद पर सुरेश रैना द्वारा लपके गए। हालाँकि ईशांत ने इस ओवर में कुल 17 रन लुटाए। दिलशान ने 48 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाने के बाद 61 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद मेजबान टीम ने कोई नुकसान नहीं उठाया और चामरा सिल्वा (नाबाद 21) और वीररत्ने (नाबाद 10) के बलबूते पर 20 ओवर में 171 रन बनाए।

बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी लचर रही, जिसका फायदा लंकाई कप्तान ने उठाया। दिलशान ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया।

इस मैच में श्रीलंका के कई सितारे मौजूद नहीं थे। श्रीलंका ने नियमित कप्तान महेला जयवर्धने, उपकप्तान कुमार संगकारा, स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस को आराम देने का फैसला किया। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने एकमात्र परिवर्तन करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी की जगह जहीर खान को मैदान में उतारने का निर्णय लिया।

भारत-श्रीलंका ट्‍वेंटी-20 मैच का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi