अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूँगरपुर के निधन पर शोक जताया है।
आईसीसी अध्यक्ष डेविड मोर्गन और सीईओ हारून लोर्गट ने शोक संदेश में कहा कि पूर्व क्रिकेट प्रशासक डूँगरपुर असाधारण प्रतिभा के धनी थे।
उन्होंने कहा कि राजसिंह डूँगरपुर असाधारण इन्सान थे, जिनमें अद्वितीय प्रतिभा थी। वे अपने आप में एक संस्थान थे जिनके मार्गदर्शन में कई सितारे चमके।