Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यांकोविच को खल रही है सानिया की कमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें यांकोविच को खल रही है सानिया की कमी
बेंगलुरू (भाषा) , सोमवार, 3 मार्च 2008 (23:25 IST)
दुनिया की चौथे नंबर की सर्बियाई खिलाड़ी येलेना यांकोविच इस बात से निराश हैं कि डब्ल्यूटीए बेंगलुरू ओपन में स्थानीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा नहीं खेल रही है। यांकोविच ने कहा कि उन्हें सानिया की कमी खल रही है क्योंकि यह भारतीय खिलाड़ी का कोर्ट के बाहर बहुत अच्छा व्यवहार है।

यांकोविच ने कहा कि सानिया मिर्जा के इस टूर्नामेंट से हटने से मुझे निराशा है। वह बहुत अच्छी लड़की है। वह डब्ल्यूटीए टूर में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और मुझे आशा है कि वह सुधार जारी रखेगी।

अपने निजी महत्वकांक्षा के बारे में यांकोविच ने कहा कि वह अपने देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक हमेशा खास और भावनात्मक होता है क्योंकि आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हो तथा आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से घिरे रहते हो। आशा है कि मैं इस साल पदक जीतने में सफल रहूँगी। मैं अपने देश को कुछ देना चाहती हूँ।

सर्बियाई की इस खिलाड़ी का सपना हालाँकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना है। पिछले साल पाँच एकल खिताब और विम्बलडन युगल खिताब जीतने वाली यांकोविच ने कहा ‍कि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना मेरा सपना है। मैं इसी के बारे में सोचकर बड़ी हुई और इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूँ। यदि मैं ग्रैंड स्लैम जीत लेती हूँ तो मैं फिर मैं इस शीर्ष स्थान के करीब पहुँच जाऊँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi