Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में 4 दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपए घटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार में 4 दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपए घटी
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (20:23 IST)
नई दिल्ली। निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़ककर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ।

पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है। इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपए घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में ओएनजीसी को सर्वाधिक करीब 4.95 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और डॉ. रेड्डीज भी गिरावट में रहे।

सेंसेक्स के केवल चार शेयर आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी लाभ में रहे। बीएसई में 2,188 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 795 बढ़त में रहे। कुल 142 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

West Bengal Assembly Elections 2021 : ममता बनर्जी बोलीं- मुझे जिंदगी में कई बार पीटा गया, पहले CPM वाले पीटते थे अब BJP ने किया शुरू