Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिवाली के दम पर सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिवाली के दम पर सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी
, बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (16:33 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों के तेजी की खबरों के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास के पदभार ग्रहण करने की खबरों से केंद्रीय बैंक में स्थिरता के संकेत से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.06 अंक की छलांग लगाकर 35,779.07 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 188.45 अंक की बढ़त के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ।


अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत से विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग 1.61, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.44, जापान का निक्की 2.15 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98 और जर्मनी का डैक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त में रहा। घरेलू स्तर पर निवेशकों को रिजर्व बैंक के नए गर्वनर की नियुक्ति से राहत मिली। उर्जित पटेल के सोमवार को पद से अचानक इस्तीफा देने की खबरों से शेयर बाजार पर कल शुरुआत में बिकवाली का काफी दबाव रहा था।

केंद्र सरकार द्वारा स्थिरता लाने की दिशा में किए गए तत्काल प्रयासों के दम पर सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां और बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांकों में आज तेजी रही। रियल्टी समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 4.07 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी का बाजार पर मिलाजुला असर रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू की विश्व टूर फाइनल्स में जीत से शुरुआत, समीर हारे