Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक बाजारों में तेजी थमी, सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी गिरा

हमें फॉलो करें वैश्विक बाजारों में तेजी थमी, सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी गिरा
, गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (16:57 IST)
मुंबई। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख पलटने से घरेलू शेयर बाजारों की सात दिनों की तेजी पर बृहस्पतिवार को लगाम लग गई।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक गिर गया। हालांकि इसने बाद में गिरावट को कुछ हद तक कम किया और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 52.66 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की नरमी के साथ 36,431.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 10,951.70 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने इस साल चौथी बार मुख्य ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा कर दी। अमेरिका में अब ब्याज दर 2008 के बाद के उच्चतम स्तर पर है। इससे वैश्विक बाजारों की तेजी थम गई। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा कच्चे तेल में नरमी से घरेलू बाजारों की गिरावट पर कुछ लगाम रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। इनके शेयर 3.93 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, वेदांता, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.18 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ा।

शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,209.21 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 481.46 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.90 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.84 प्रतिशत, फ्रांस का पेरिस सीएसी40 1.33 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व कप्तान गांगुली को अब भी भारत के सीरीज जीत की उम्मीद...