मुंबई। बेहतर तिमाही परिणाम के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली से आज उसके शेयर साढ़े चार प्रतिशत चढ़ गए और इसके दम पर घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा नकारात्मक रही, लेकिन अकेले रिलायंस इडस्ट्रीज ने बाजार को संभाल लिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.53 अंक यानी 0.03 प्रतिशत चढ़कर 36,386.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त में 10,906.95 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है जब दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे हैं।
गुरुवार शाम घोषित तीसरी तिमाही के परिणाम के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज एक तिमाही में 100 अरब रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाने वाली देश की पहली निजी कंपनी बन गई है। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका समग्र शुद्ध लाभ 8.82 प्रतिशत बढ़कर 10,251 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसका कुल राजस्व भी 55.43 प्रतिशत बढ़कर 1,62,759 करोड़ रुपए हो गया। इससे आज उसके शेयर बीएसई में 4.34 प्रतिशत चढ़ गए।
वहीं सनफार्मा में सबसे ज्यादा साढ़े आठ फीसदी की गिरावट रही। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक ह्विसिल ब्लोअर ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। इस खबर के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में जोखिम लेना उचित नहीं समझा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद ऊर्जा तथा तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में शुक्रवार को तेजी रही। रिलायंस जिओ के अच्छे तिमाही नतीजे के बाद अन्य दूरसंचार कंपनियों में गिरावट देखी गई। इससे दूरसंचार समूह का सूचकांक करीब आठ प्रतिशत लुढ़क गया।