Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 342 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 342 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
, सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (17:17 IST)
मुंबई। अमेरिका के चीनी उत्पादों को लेकर फिलहाल नया टैरिफ नहीं जारी करने से वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव में आई कमी के बल पर दुनियाभर के शेयर बाजारों में रही चौतरफा तेजी के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी जबदरस्त तेजी दर्ज की गई और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 342 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88 अंक उछल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए 341.90 अंक उछलकर 36 हजार अंक के पार 36213.38 अंक पर रहा। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 88.45 अंक चढ़कर 10880.10 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में रही तेजी के बीच छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत बढ़कर 14229.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत उठकर 13618 अंक पर रहा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी वार्ता के मद्देनजर उसके कुछ उत्पादों पर टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने की अपनी घोषणा को फिलहाल टाल दिया है जिससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में तेजी रही है। अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त लेकर कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार तेजी पर बंद हुए।

इस दौरान चीन के प्रमुख शेयर बाजार शंघाई कंपोजिट में सबसे अधिक 5.60 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.36 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.48 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह सभी के लिए मुश्किल पिच थी, धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए भी : मैक्सवेल