Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

Advertiesment
हमें फॉलो करें उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी लुढ़का
, सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (17:19 IST)
मुंबई। कंपनियों के तिमाही नतीजे आने की शुरुआत होने से पहले सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 162 अंक टूट गया। आम चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत होने से पहले बाजार में यह उतार-चढ़ाव देखा गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 161.70 अंक के नुकसान से 38,700.53 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.45 अंक टूटकर 11,604.50 अंक पर आ गया।

मुख्य रूप से वित्तीय, धातु और ऊर्जा शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़ने से पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.81 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक में सबसे अधिक 2.66 प्रतिशत का नुकसान रहा। बजाज फाइनेंस, वेदांता, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर 2.57 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, टीसीएस, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में लाभ रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 नुकसान में रहे, जबकि 10 में लाभ रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38,993.60 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद 39,041.25 अंक के उच्चस्तर तक गया। इसने दिन के निचले स्तर 38,520.96 अंक को छुआ और अंत में यह 161.70 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 38,700.53 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,704.35 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद अंत में 61.45 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 11,604.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,549.10 से 11,710.30 अंक के दायरे में रहा।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आम चुनाव के लिए मतदान से अगले कुछ सप्ताह के दौरान निवेशकों की धारणा प्रभावित होगी। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी