Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार, निफ्टी भी उछला

हमें फॉलो करें शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार, निफ्टी भी उछला
, सोमवार, 3 जून 2019 (16:20 IST)
मुंबई। वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों के लाभ में रहने के चलते सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर 516.76 अंक अथवा 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,230.99 अंक पर चल रहा था। कारोबार के दौरान यह 40,254.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 149 अंक अथवा 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,071.80 अंक पर चल रहा था और कारोबार के दौरान यह पहली बार 12,081.85 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में पांच प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

कारोबारियों के अनुसार, इस हफ्ते रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के चलते बाजार में निवेशकों के बीच लिवाली का रुख देखा गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिरासत में प्रताड़ना : फरार 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा