मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच टेक एवं आईटी समूह की कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार 2 दिनों की तेजी खोता हुआ गुरुवार को मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 5.67 अंक गिरकर 39586.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6 अंक टूटकर 11841.55 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली देखी गई जबकि मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा, जिससे बाजार में गिरावट को नियंत्रित करने में मदद मिली। बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 14852.82 अंक पर और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14249.41 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में रियल्टी 1.71 प्रतिशत, ऑटो 1.15 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.78 प्रतिशत और सीडी 0.68 प्रतिशत शामिल है जबकि गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में आईटी 0.76 प्रतिशत, एनर्जी 0.74 प्रतिशत और टेक 0.57 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कुल 2708 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1411 बढ़त में और 1130 गिरावट में रहे, जबकि 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका और यूरोप के बाजार जहां मिश्रित रहे, वहीं एशिया के अधिकांश बड़े शेयर बाजार बढ़त में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.42 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.19 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.69 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.59 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.01 प्रतिशत उतर गया।