मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुक्रवार को बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मामूली तेजी का रुख रहा। मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 38.80 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.40 अंक ऊंचे बंद हुए।
बुधवार को शेयर बाजारों में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के घटने के आसार के बीच बीएसई और एनएसई में अच्छी तेजी रही थी। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद खुले शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सूचकांकों पर दबाव दिखा।
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छाई सुस्ती के बीच शुरुआती कारोबार में इस वर्ग के शेयरों पर दबाव दिखा लेकिन सत्र की समाप्ति पर ऊर्जा, ऑटोमोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के सूचकांक में गिरावट रही।
सत्र की शुरुआत में संवेदी सूचकांक शुक्रवार के 37311.53 अंक की तुलना में आज 37383.00 अंक पर मामूली मजबूत खुला, लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ने से एक बार नीचे में 37 हजार अंक से नीचे 36974.41 अंक तक लुढ़का। कारोबार के दौरान ऊंचे में 37444.45 अंक तक जाने के बाद समाप्ति पर कुल 38.80 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत बढ़कर 37350.33 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी कारोबार के दौरान ऊंचे में 11068.65 अंक तथा नीचे में 10924.30 अंक तक गिरने के बाद कुल 18.40 अंक अर्थात 0.17 प्रतिशत की बढ़त से 11047.80 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2641 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ, जिसमें से 1197 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1298 में गिरावट रही, जबकि 146 कंपनियों के शेयरों की कीमत अपरिवर्तित रही।
बीएसई के मिडकैप में 13490.90 अंक पर 13.85 और स्माल कैप में 12584.59 अंक पर 14.42 अंक की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स से जुड़ी 30 कंपनियों में से 20 में बढ़त और 10 में नुकसान रहा। सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़त यश बैंक के शेयर में 3.79 प्रतिशत रही। बैंक का शेयर 79.45 रुपए पर बंद हुआ। पावर ग्रिड का शेयर 2.85 प्रतिशत के लाभ से 211.25 रुपए पर पहुंच गया।
देश की ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी का शेयर भी आज 2.74 प्रतिशत की छलांग लगाकर 5975.15 रुपए पर बंद हुआ। इंड्सइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में क्रमश 2.70 तथा 1.86 प्रतिशत की बढ़त रही। यह क्रमश: 1438.25 रुपए और 675.55 रुपए पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकार्प, आईटीसी, कोटक बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और ओएनजीसी भी बढ़त वाले शेयरों में शामिल थे।
सेंसेक्स में सर्वाधिक गिरावट सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की टीएसीसी के शेयर में रही। कंपनी का शेयर 1.87 प्रतिशत के नुकसान से 2163.50 रुपए रह गया। वेदांता के शेयर में 144.30 रुपए पर 1.54 प्रतिशत का घाटा रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 2 कारोबारी दिवसों की बढ़त के बाद आज मुनाफावसूली से 1277.40 रुपए पर 0.85 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। एचसीएल टेक एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान लीवर, इंफोसिस, सनफार्मा और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।