Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिवाली के मुहूर्त कारोबार में रही तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्स और निफ्टी

हमें फॉलो करें दिवाली के मुहूर्त कारोबार में रही तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्स और निफ्टी
, सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (19:38 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में रविवार को दीपावली के अवसर पर संवत् 2076 मुहूर्त कारोबार में तेजी का रुख रहा। संवेदी सूचकांक 192 अंक और निफ्टी 43 अंक ऊपर बंद हुआ। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) सोमवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के उपलक्ष्य में बंद रहे।

शेयर बाजारों में रविवार को दीपावली के अवसर पर संवत् 2076 मुहूर्त कारोबार में तेजी का रुख रहा। संवेदी सूचकांक 192 अंक और निफ्टी 43 अंक ऊपर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 339.31 अंक की छलांग के साथ शुक्रवार के 39058.06 अंक की तुलना में 39397.37 अंक पर खुला। सत्र के दौरान सूचकांक ऊंचे में 39402.23 और नीचे में 39180.39 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर 192.14 अंक की बढ़त के साथ 39250.20 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत से ही मजबूत रहा। सत्र के प्रारंभ में निफ्टी 11646.90 अंक पर 63.55 अंक ऊंचा खुला और समाप्ति पर 11627.15 अंक पर 43.25 अर्थात 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। मुंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कुल 2302 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ इसमें से 1649 बढ़त में रहे, जबकि 518 में गिरावट और 135 में स्थिरता रही।

संवत् 2075 के दौरान सेंसेक्स में 11 और निफ्टी में 10 प्रतिशत की बढ़त रही। मुहूर्त कारोबार में बीएसई मिडकैप में 14441.06 अंक पर 0.69 प्रतिशत और स्मालकैप 1.20 प्रतिशत बढ़कर 13310.30 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में इंडस्ट्रीयल समूह में सर्वाधिक 1.60 प्रतिशत और ऑटो सूचकांक में 1.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टेलीकाम और सीडी में क्रमश 0.78 और 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही।

संवेदी सूचकांक में शामिल 30 कंपनियों में 22 में तेजी और आठ में नुकसान हुआ। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 16.54 प्रतिशत और यात्री वाहन वर्ग की अग्रणी मारुति सुजुकी के शेयर में सर्वाधिक 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 29 लाभ और 21 नुकसान में बंद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीहोर में आस्था के नाम पर बच्चों को गोबर पर लिटाया