Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 8 March 2025
webdunia

अमेरिका-ईरान तनाव गहराने से सेंसेक्स 52 अंक टूटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका-ईरान तनाव गहराने से सेंसेक्स 52 अंक टूटा
, बुधवार, 8 जनवरी 2020 (17:06 IST)
मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहराने की खबरों के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 52 अंक टूट गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 12,025.35 अंक पर आ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय करीब 400 अंक तक नीचे आ गया था। बाद में नुकसान की कुछ भरपाई हुई और अंत में सेंसेक्स 51.73 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 40,817.74 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 12,025.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एल एंड टी में सबसे अधिक 2.19 प्रतिशत की गिरावट आई। ओएनजीसी, टाइटन, सनफार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयर भी नीचे आ गए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.74 प्रतिशत तक लाभ में बंद हुए। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार भी नीचे आए। ईरान द्वारा इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा है, जिससे निवेशकों की सोच प्रभावित हुई है।

पश्चिम एशिया की घटनाओं से प्रभावित वायदा करोबार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.62 प्रतिशत बढ़कर 68.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 71.78 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे टूटकर खुला था। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.57 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में चल रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफ्रीका के साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चुने गए Sadio Mane