Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 13 January 2025
webdunia

सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12200 अंक के नीचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 12200 अंक के नीचे
, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (17:23 IST)
मुंबई। चीन में खतरनाक विषाणु को लेकर उपजी चिंताओं के चलते एशियाई बाजारों में सुस्ती के बीच वाहन, बैंकिंग, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को 205 अंक गिर गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 205.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत घटकर 41,323.81 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.01 प्रतिशत की गिरावट रही।

इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे रहे। दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोटक बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से नकरात्मक रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने के बीच घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 2019 के लिए कम कर 4.8 प्रतिशत किया है। इसके बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में भारी गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.21 प्रतिशत गिरकर 64.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह ने बताई अयोध्या में राम मंदिर बनने की अवधि, कहा- कांग्रेस ने डाले अड़ंगे