Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

हमें फॉलो करें सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद
, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (17:56 IST)
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक संकेत के बावजूद कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पर पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,125.81 तक गिर गया था। यह अंत में 37.38 अक यानी 0.10 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 38,369.63 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 11,308.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान कोटक बैंक को हुआ। इसमें 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और टाइटन शामिल हैं।

दूसरी तरफ एचसीएल टेक में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। एसबीआई, टेक महिंद्रा मारुति और पावरग्रिड में भी बढ़त दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सरकार के मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार कोरानावायरस संकट के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने से देश का औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 16.6 प्रतिशत घट गया। इस बीच, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या 2.02 करोड़ को पार कर गई।

वहीं भारत में संक्रमण के मामले 23 लाख से ऊपर हो गए हैं। दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में चीन में हांगकांग, जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत मजबूत होकर 45.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 74.83 पर बंद हुआ।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह स्वतंत्रता या आजादी किसके लिए है?