Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 149 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (17:22 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार 4 दिन की बढ़त खो दी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.82 अंक लुढ़ककर 40,558.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.20 अंक फिसलकर  11.896.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की शुरुआज आज कमजोर रही और यह गिरावट में 40,531.31 अंक पर खुला। कोरोबार के दौरान 40,721.57 अंक के दिवस के उच्चतम और 40,309.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत फिसलकर 40,558.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां लाल निशान में रहीं, जबकि 11 कंपनियां हरे निशान में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी गिरावट 11,890.00 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,939.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,823.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 11,896.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियां हरे निशान में और 28 लाल निशान में रहीं।

एनटीपीसी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की आज सबसे कमाऊ कंपनी रही। सेंसेक्स में इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों के दाम में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, इंडियन ऑयल और बजाज फाइनेंस के शेयरों के दाम सर्वाधिक बढ़त में रहे।

बीएसई में बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत यानी 79.75 अंक की तेजी में 14,888.29 अंक पर और स्मालकैप 0.85 प्रतिशत यानी 127.40 अंक की बढ़त में 15,028.08 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज कुल 2,793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,422 में तेजी और 1,204 में गिरावट रही, जबकि 167 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई में आज दूरसंचार, बिजली, यूटिलिटीज, पूंजीगत वस्तु और इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सूचकांक में अच्छी खासी तेजी रही लेकिन आईटी, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा।

बीएसई में दूरसंचार के सूचकांक में 2.53 प्रतिशत, बिजली में 2.05 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 1.84 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 1.54 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 1.35 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 1.28 प्रतिशत, पीएसयू में 1.03 प्रतिशत, धातु में 0.96 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स में 0.45 प्रतिशत,रिएल्टी में 0.30 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
इसके अलावा सीडीजीएस में 0.16 प्रतिशत, ऊर्जा में 0.36 प्रतिशत, वित्त में 0.39 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.40 प्रतिशत, आईटी में 0.70 प्रतिशत, ऑटो में 0.22 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.59 प्रतिशत, सीडी में 0.01 प्रतिशत और टेक में 0.33 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar Assembly Election : JDU ने जारी किया चुनावी घोषणा-पत्र, जानिए क्या है इसमें खास