Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारी बिकवाली से सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारी बिकवाली से सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (17:09 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त और धातु समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 599.64 अंक लुढ़ककर 40,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 39,922.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.80 अंक फिसलकर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, यूरोप में कोरोना संक्रमण के ताजा मामले बढ़ने से जर्मनी और फ्रांस में दोबारा लॉकडाउन लगाने की संभावना बढ़ गई है जिससे आर्थिक परिदृश्य को लेकर निवेशक आशंकित हो गए हैं। यूरोपीय बाजारों में ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट में खुले। एशियाई बाजारों में लेकिन मिश्रित रुख रहा। खुदरा निवेशकों के रुझान से दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार शुरूआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और हरे निशान में बंद हुआ।

विश्लेषकों का कहना है घरेलू बाजार में निवेशक कमजोर वैश्विक संकेतों को देखकर हतोत्साहित रहे। बीएसई में पूंजीगत वस्तु और दूरसंचार क्षेत्र के अलावा सभी क्षेत्र में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियां हरे निशान में जगह बना पाईं और निफ्टी की भी 50 कंपनियों में से मात्र नौ तेजी में रहीं।

भारती एयरटेल के सकारात्मक तिमाही परिणाम मंगलवार को आए जिसके दम पर सेंसेक्स आज तेजी में 40,664.35 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद पूरे दिन बाजार पर बिकवाली हावी रही।

सेंसेक्स 39,774.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंत में गत दिवस की तुलना में 1.48 प्रतिशत की गिरावट में 39,922.46 अंक पर बंद हुआ। भारती एयरटेल आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सबसे कमाऊ कंपनी रही। दूरसंचार समूह के सूचकांक में भी इसकी वजह से बढ़त रही।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी बढ़त में 11,922.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,929.40 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,684.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.34 प्रतिशत यानी 159.80 अंक की गिरावट में 11,729.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियां गिरावट में रहीं। एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट और डॉ. रेड्डीज निफ्टी में सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनियां रहीं। बीएसई में दिग्ग्ज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में कम बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत यानी 139.69 अंक की गिरावट में 14,814.03 अंक पर और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत यानी 114.67 अंक की गिरावट में 14,975.76 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,787 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 995 में तेजी और 1,637 में गिरावट रही, जबकि 155 कंपनियों के शेयरों के भाव दिनभर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई के 20 समूहों में से दो में तेजी और शेष 18 में गिरावट दर्ज की गई।

बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, ऊर्जा, एफएमसीजी, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, यूटिलिटीज, ऑटो, बैंकिंग, पीएसयू, उपभोक्ता उत्पाद, धातु, तेल एवं गैस, बिजली, टेक और रिएल्टी में गिरावट रही, जबकि दूरसंचार और पूंजीगत वस्तु के सूचकांक में तेजी रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से चार तेजी में रहीं, जिनमें से भारती एयरटेल में 4.26 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.17 प्रतिशत, मारुति में 0.33 प्रतिशत और एलएंडटी में 0.12 प्रतिशत की तेजी रही।
इनके अलावा इंडसइंड बैंक में 3.45 प्रतिशत, एचडीएफसी में 3.44 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 3.34 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.41 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.39 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 2.27 प्रतिशत, कोटक बैंक में 2.25 प्रतिशत, टाटा स्टील में 2.12 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 2.11 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक में 2.11 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.64 प्रतिशत, सन फार्मा में 1.56 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.51 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.42 प्रतिशत, टाइटन में 1.20 प्रतिशत, रिलायंस में 1.16 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.06 प्रतिशत, आईटीसी में 0.99 प्रतिशत, ओएनजीसी में 0.75 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.72 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 0.71 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.54 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 0.51 प्रतिशत, टीसीएस में 0.37 प्रतिशत और बजाज फिन सर्व में 0.35 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honda ने हासिल की 800वीं FIM वर्ल्ड चैम्पियनशिप ग्रां प्री जीत