Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 334 अंक लुढ़का, आरआईएल और बैंकों के शेयर टूटे

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 334 अंक लुढ़का, आरआईएल और बैंकों के शेयर टूटे
, बुधवार, 9 जून 2021 (18:38 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 33.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,941.64 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार नीचे आए।

कारोबारियों के अनुसार रुपए के मूल्य में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन दोपहर कारोबार में यह बिकवाली दबाव में आ गया। अंत में यह 333.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,941.64 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत टूटकर 15,635.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 1.8 प्रतिशत का नुकसान एल एंड टी को हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो में भी गिरावट रही।

दूसरी तरफ, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाइटन, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। इनमें 3.42 प्रतिशत तक की तेजी आई। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, वित्त, वाहन और आरआईएल में बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि चीन में मई महीने के लिए उत्पादक कीमत सूचकांक में उम्मीद से अधिक 9 प्रतिशत के उछाल से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक निवेशक यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) के नीतिगत निर्णय और अमेरिका में गुरुवार को जारी होने वाले मुद्रस्फीति के आंकड़े को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा, अमेरिका में मुद्रास्फीति में तेजी का अनुमान है लेकिन यह स्थिति अस्थाई होगी। अगर दोनों चीजें अनुकूल रहीं तो बाजार को अच्छा समर्थन मिलेगा। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहे, जबकि शंघाई लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.48 पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 72.97 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,422.71 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona महामारी को रोकने में विफल हो रहा 'कोवैक्स', कैसे किया जाए ठीक...