Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 139 अंक मजबूत, निफ्टी 15850 के पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 139 अंक मजबूत, निफ्टी 15850 के पार
, शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (17:22 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी शुक्रवार को बनी रही और बीएसई सेंसेक्स में 139 अंक की मजबूती आई। जबकि निफ्टी 32 अंक यानी 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 15,856.05 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक में तेजी के साथ बाजार बढ़त में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 138.59 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,975.80 जबकि एनएसई निफ्टी 32 अंक यानी 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 15,856.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा।

इसके अलावा, आईटीसी, एसबीआई, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, एल एंड टी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी समेत अन्य शेयरों में गिरावट रही।
ALSO READ: सरकार का स्पष्टीकरण, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना में केवल 22 धरोहर वृक्ष हटाए
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार घरेलू शेयर कारोबार सीमित दायरे में रहा, लेकिन वित्तीय शेयरों में तेजी के साथ बाजार में तेजी बनी रही। उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था में स्पष्ट पुनरुद्धार के साथ कर्ज की मांग में वृद्धि की संभावना में सुधार तथा बेहतर मूल्यांकन से वित्तीय शेयरों को लिवाली का समर्थन मिला। हालांकि तेजी चौतरफा नहीं रही। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से संबंधित सूचकांकों में गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे, जबकि सोल लाभ के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मनी में बाढ़ के कहर से रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान