Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 125 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 125 अंक चढ़ा
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (19:28 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद सोमवार को फिर तेजी लौट आई और बीएसई सेंसेक्स 125 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान धातु और ऊर्जा शेयरों में गिरावट की भरपाई वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों ने की।

पिछले छह कारोबारी सत्रों में से बाजार में पांच दिन तेजी रही है। पिछले शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही थी।बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 125.13 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 54,402.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 54,584.73 और नीचे में 54,124.27 अंक तक गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,258.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एल एंड टी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 19 लाभ में, जबकि 11 नुकसान में रहे। खंडवार सूचकांकों में 19 में से 15 नुकसान में रहे।

बीएसई बैंकेक्स, आईटी, प्रौद्योगिकी और वित्तीय सूचकांक 0.64 प्रतिशत तक मजबूत हुए, जबकि धातु, दूरसंचार तथा तेल एवं गैस 1.54 प्रतिशत तक नीचे आए। मझोली और छोटी कंपनियों के सूचकांक (मिड कैप और स्मॉल कैप) 1.07 प्रतिशत तक नीचे रहे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार सीमित दायरे में रहा और ऊपर चढ़ चुके शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। मुख्य रूप से वित्तीय और आईटी शेयरों ने बाजार को समर्थन दिया और गिरावट से बचाया। ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।
ALSO READ: खतरे में दुनिया... जो घटनाएं पहले 100 साल में एक बार होती थीं, वो अब हर साल होगी
उन्होंने कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार के साफ तौर पर दिखने से आने वाले महीनों में कर्ज में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है और आर्थिक गतिविधियों के मामले में अंकुशों से पूर्ण रूप से ढील दिए जाने की उम्मीद से बैंकों की संपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता कुछ दूर हुई है। आरबीआई के आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए नरम मौद्रिक नीति रुख बनाए रखने का निर्णय भी शेयर बाजारों के पक्ष में गया।
ALSO READ: पेगासस मामले में सरकार का बड़ा बयान, NSO के साथ नहीं किया कोई लेन-देन
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग लाभ में रहे, जबकि सियोल में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 74.26 पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खतरे में दुनिया... जो घटनाएं पहले 100 साल में एक बार होती थीं, वो अब हर साल होगी