मुंबई। शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 167 अंक की मजबूती के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में तेजी से बाजार को मजबूती मिली।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.96 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,296.91 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय रिकॉर्ड 58,515.85 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ लाभ में एचसीएल टेक का शेयर रहा। इसके अलावा इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में प्रमुख रूप से तेजी रही।
दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक कोटक बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स शामिल हैं।आनंद राठी शेयर्स एंड ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
इसका कारण अमेरिका में अगस्त महीने में रोजगार सृजन में कमी से फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति को कड़ा किए जाने की संभावना हल्की हुई है। केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि फेडरल रिजर्व के बांड खरीद कार्यक्रम में कमी के लिए जरूरी है कि लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिले।
उन्होंने कहा, दोपहर कारोबार के दौरान बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। इसका कारण मजबूत वैश्विक रुख के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा घरेलू आर्थिक गतिविधियों में तेजी से कारोबारियों को प्रोत्साहन मिला।
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल, टोक्यो और हांगकांग अच्छे-खासे लाभ में बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.03 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सप्ताहांत शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 768.58 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)