Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 86 और निफ्टी 52 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 86 और निफ्टी 52 अंक चढ़ा
, सोमवार, 17 जनवरी 2022 (17:16 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर ऑटो, यूटिलिटीज, पावर, रियल्टी समेत 16 समूहों में हुई लिवाली के बल पर आज सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर रहे।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.88 अंक बढ़कर 61,308.91 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.35 अंक उठकर 18,308.10 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.23 फीसदी की बढ़त लेकर 26,144.07 अंक और स्मॉलकैप 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 31,140.28 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3739 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2297 मजबूत जबकि 1308 कमजोर रहे। वहीं 134 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 31 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 16 में बिकवाली हुई।

बीएसई में वित्त, बैंकिंग और हेल्थकेयर समूह की 0.76 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 16 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.98, सीडीजीएस 1.02, ऊर्जा 0.51, एफएमसीजी 0.48, इंडस्ट्रियल्स 0.86, दूरसंचार 0.47, यूटिलिटीज 1.51, ऑटो 1.98, कैपिटल गुड्स 0.77, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.55, रियल्टी 1.37 और पावर समूह के शेयर 1.41 प्रतिशत चढ़ गए।

वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69, जर्मनी का डैक्स 0.41, जापान का निक्केई 0.74 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.58 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.68 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी में उड़ाए 3 तेल टैंकर, 3 लोगों की मौत