Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के
, सोमवार, 7 मार्च 2022 (10:20 IST)
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ देखी गई। रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई के खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नहीं नहीं आ रहे हैं। इस बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 3 फीसदी टूट गए।

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,713.08 पर आ गया।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 447.05 अंक या 2.75 प्रतिशत टूटकर 16,000 के स्तर से नीचे 15,798.30 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 252.70 अंक या 1.53 प्रतिशत टूटकर 16,245.35 पर बंद हुआ था।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और टोक्यो लाल निशान में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 8.84 प्रतिशत बढ़कर 128.6 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 7,631.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Russia Ukraine War: खंडहर में तब्दिल हुआ खारकीव, अपना शहर छोड़ने की भयावह कहानी बयां कर रही ये तस्वीर