Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17 हजार के पार

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17 हजार के पार
, गुरुवार, 17 मार्च 2022 (10:44 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद वैश्विक इक्विटी बाजारों में मजूबती के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 850 अंक की तेजी हुई। वहीं निफ्टी भी 236.80 अंक या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 17212.15 पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी घरेलू शेयर बाजारों को मदद मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 846.31 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 57,662.96 पर और व्यापक निफ्टी 236.80 अंक या 1.39 प्रतिशत बढ़कर 17,212.15 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे, जबकि सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,039.80 अंक या 1.86 प्रतिशत बढ़कर 56,816.65 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 312.35 अंक या 1.87 प्रतिशत उछलकर 16,975.35 पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और टोक्यो में तेजी थी, जबकि शंघाई लाल रंग में था।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 फीसदी बढ़कर 98.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 311.99 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही ममता बनर्जी: अर्जुन सिंह