Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 412 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 412 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (17:28 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में 3 दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। निफ्टी भी 144.80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,784.35 अंक पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 59,447.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,654.44 और नीचे में 58,876.36 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,784.35 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मुद्रास्फीति में तेजी के बावजूद आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के इरादे से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को लगातार 11वीं बार चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की छह सदस्‍यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आम सहमति से रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने के पक्ष में मत दिया।

साथ ही समिति ने उदार रुख को बरकरार रखने का फैसला किया। हालांकि मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए केंद्रीय बैंक अपने नरम रुख में बदलाव पर गौर करेगा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आरबीआई की बैठक से पहले पिछले 2-3 दिनों से बाजार ने सतर्क रुख अपनाया हुआ था।

मौद्रिक नीति बाजार उम्मीदों के अनुरूप है। इससे बाजार में तेजी आई। अब निवेशकों का ध्यान कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर है, जो अगले सप्ताह से आना शुरू होगा। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स सर्वाधिक लाभ में रहे।

इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे।

अमेरिकी शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी का रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत के लाभ के साथ 101.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 5,009.62 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल, अधिक संतान पैदा करें अन्यथा 2029 तक 'हिन्दू-विहीन' हो जाएगा भारत