Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लगातार चौथे दिन गिरावट, सेसेंक्‍स 215 अंक नीचे आया, निफ्टी भी टूटा

हमें फॉलो करें लगातार चौथे दिन गिरावट, सेसेंक्‍स 215 अंक नीचे आया, निफ्टी भी टूटा
, बुधवार, 8 जून 2022 (18:12 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक और नीचे आ गया। वहीं निफ्टी भी 60.10 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,356.25 अंक पर बंद हुआ।

भू-राजनीतिक संकट और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के फैसले के बाद बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी बाजार पर असर पड़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,892.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.10 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,356.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 3.31 प्रतिशत की गिरावट हुई। आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाइटन और मारुति शामिल हैं।

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए बुधवार को रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की। इससे मकान, वाहन और अन्य कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, गवर्नर का यह बयान कि अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और पुनरुद्धार गति पकड़ रहा है, बाजार के नजरिए से उत्साहजनक है।

उन्होंने कहा, आरबीआई ने 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत और मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। यह बताता है कि मौद्रिक नीति वास्तविकताओं पर आधारित है। मुद्रास्फीति का अधिक अनुमान यह दर्शाता है कि केंद्रीय बैंक महंगाई को लेकर काफी गंभीर है। इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप में 0.33 प्रतिशत और मिडकैप में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती लेकर बंद हुआ।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 उछलकर 121.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,293.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हाईकोर्ट ने 400 पेड़ लगाने की शर्त पर गबन मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द की