Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 344 अंक उछला, निफ्टी भी 16 हजार के पार

हमें फॉलो करें 4 दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 344 अंक उछला, निफ्टी भी 16 हजार के पार
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (18:00 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले 4 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और सेंसेक्स 344 अंक की वृद्धि के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 395.22 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख रहा। अमेरिका में शेयर बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव का दौर आ गया है और अमेरिकी मुद्रास्फीति में वृद्धि के बीच निवेशक फेडरल बैंक के अगले कदम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में कमी से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के उलट रहने और रुपए में कमजोरी तथा वैश्विक मंदी की आशंका बाजार में वृद्धि को सीमित कर रहे हैं।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की बढ़त लेकर 99.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 309.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है लुलु मॉल, किस वजह से हो रहा देशभर में चर्चित