Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी उच्च स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी उच्च स्तर पर
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (18:04 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 62,293.64 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20.96 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 62,293.64 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 62,447.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे अधिक 1.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर गिरावट में बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में बंद हुआ।

यूरोप के बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट अवकाश के कारण गुरुवार को बंद रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.21 प्रतिशत की बढ़त लेकर 86.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,231.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर ख़रीदे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nepal Election : नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत की ओर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी नेपाली कांग्रेस