Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई छलांग
मुंबई , सोमवार, 22 जनवरी 2018 (11:26 IST)
मुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह और आरआईएल जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लगातार लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 152.43 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,664.01 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने शुक्रवार के अपने पूरे दिन के रिकॉर्ड 35,542.17 अंक को पार किया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी सोमवार को शुरुआती दौर में 31.75 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 10,926.45 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शुक्रवार के दौरान निफ्टी ने 10,906.85 अंक के स्तर को छुआ था।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे उम्मीद से ज्यादा बेहतर रहने के बाद बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। आरआईएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 25.1 प्रतिशत उछलकर 9,423 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस के शेयर में सोमवार को 2.16 प्रतिशत की तेजी देखी गई। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी के शेयर (4.86 प्रतिशत) में देखी गई।
 
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोटक बैंक और पॉवर ग्रिड के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.22 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.02 प्रतिशत चढ़ा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.20 प्रतिशत गिर गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोप ने राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख