Share market News : स्थानीय शेयर बाजारों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 381.55 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,586.60 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,413.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में बहार : बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। विप्रो, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एलएंडटी के शेयर भी लाभ में थे।
लाल निशान में ये शेयर : दूसरी तरफ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने बताया कि RBI द्वारा दिए गए इंटरेस्ट रेट के फायदे की वजह से बाजार बढ़ रहा है। क्रूड आयल के दाम भी कम हुए हैं और म्यूचुअल फंड का निवेश भी बढ़ा। FD की अपेक्षा ज्यादा रिटर्न मिलने से लोग ज्यादा पैसा फंड में लगा रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का पैसा भी तेजी से बढ़ा है।
अग्रवाल का कहना है कि 2023 के अंत तक सेंसेक्स के 68,000 से 70,000 तक जाने की संभावना है। निफ्टी भी बढ़कर 22,000 तक जा सकता है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को आंखें खोलकर निवेश करने की सलाह दी।
हालांकि बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौर का कहना है कि बाजार रोज नए हाई को टच कर रहा है। विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार बढ़ रहा है। हालांकि छोटे निवेशकों को इस समय बाजार में सावधानी के साथ निवेश करना चाहिए। फिलहाल उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में अब प्रॉफिट बुकिंग की स्थिति दिखाई दे सकती है। कंपनियों के क्वार्टर रिजल्ट भी आने वाले हैं। ऐसे में जल्द की करेक्शन दिखाई देगा।
Edited by : Nrapendra Gupta