Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे दिन गिरा बाजार

हमें फॉलो करें दूसरे दिन गिरा बाजार
, बुधवार, 17 अगस्त 2016 (18:18 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर विप्रो, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसी अग्रणी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.24 अंक उतरकर 28,005.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.50 अंक फिसलकर 8,624.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली से बाजार की गिरावट सीमित हुई। मिडकैप 0.69 फीसदी उछलकर 12,911.61 अंक और स्मॉलकैप 0.55 फीसदी बढ़कर 12,280.20 अंक पर रहा।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत से विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखा। साथ ही विप्रो, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसी कंपनियों के 2.51 फीसदी तक लुढ़कने से बाजार में गिरावट रही।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 28,061.79 अंक पर लगभग सपाट खुला और लिवाली के सहारे बीच सत्र बाद 28,174.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद हुई भारी बिकवाली से यह दोपहर बाद 279,60.14 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 28,064.61 अंक की तुलना में 59.24 अंक टूटकर 28,005.37 अंक पर आ गया।
 
निफ्टी भी 2.75 अंक फिसलकर 8,639.80 अंक पर लगभग सपाट खुला। लिवाली के बल पर दोपहर बाद 8,667.10 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव में बीच सत्र के बाद 8,603.60 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8,642.55 अंक के मुकाबले 18.50 अंक फिसलकर 8,624.05 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान यूटिलिटीज, पावर, ऊर्जा, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, टेक और आईटी समूह की 1.67 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 13 समूहों में तेजी रही। धातु समूह ने सर्वाधिक 2.06 फीसदी मुनाफा कमाया। बीएसई में कुल 2884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1452 में लिवाली और 1258 में बिकवाली हुई, जबकि शेष 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब शिरडी में आसानी से होंगे साईंबाबा के दर्शन