Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल
, मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:46 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच ऑटो और दूरसंचार समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर लगातार घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 43.84 अंक की तेजी से 26,394.01 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.25 अंक मजबूत होकर 8,142.15 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
निवेशकों में यह धारणा मजबूत हुई है कि नोटबंदी का असर जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस धारणा का भी सकारात्मक प्रभाव मंगलवार को सेंसेक्स पर पड़ा। सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल बैंकिंग समूह में आज भी गिरावट का रुख रहा।

रिजर्व बैंक द्वारा 16 सितंबर से 11 नवंबर के बीच बैंकों के पास बढ़ी पूंजी पर नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) बढ़ाकर शत-प्रतिशत कर देने से बैंकिंग क्षेत्र पर दबाव बना हुआ है। 
  
ऑटो और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 58.45 अंक की मजबूती  के साथ 26,408.62 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 26,587.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में बैंकिंग क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में यह 26,354.66 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 0.17 फीसदी यानी 43.84 अंक की मजबूती के साथ 26,394.01 अंक पर बंद होने में सफल हुआ। 
 
निफ्टी में भी सेंसेक्स की तरह ही उतार-चढ़ाव देखा गया। यह 4.65 अंक की मामूली तेजी के साथ खुला, लेकिन जोरदार लिवाली के दम पर यह 8,197.35 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग तथा स्वास्थ्य समूहों में हुई बिकाली के दबाव से यह टूटकर 8,128.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में 0.19 फीसदी यानी 15.25  अंक की तेजी के साथ 8,142.15 अंक पर बंद हुआ।
 
छोटी तथा मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत यानी 65.57 अंक की तेजी के साथ 12,301.29 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत यानी 66.89 अंक की मजबूती के साथ 12,173.66 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,797 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,578 में वृद्धि तथा 1,023 में गिरावट रहीं, जबकि 199 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का ज़मीन से नज़ारा (वीडियो)