Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मजबूती लौटी, सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें मजबूती लौटी, सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा
मुंबई , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:47 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 21.98 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27,258 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 8,400 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर निकल गया। सरकार के एफपीआई कराधान पर रोक के कदम से बाजार को बल मिला।

हालांकि अमेरिका में सत्ता में आ रहे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर अनिश्चितता तथा सत्र के अंत में निवेशकों की मुनाफावसूली से सूचकांक में ज्यादा तेजी बरकरार नहीं रह सकी।
 
तीस कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला, लेकिन अंत में 21.98 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,257.64 अंक पर बंद हुआ। आईएमएफ द्वारा देश के जीडीपी अनुमान को कम किए जाने से सेंसेक्स मंगलवार को 52.51 अंक नीचे आया था।
 
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,417 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,460.30 से 8,397.40 अंक के दायरे में रहा।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होकर 68.08 पर पहुंचने से भी शुरुआती बढ़त पर अंकुश लगा जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध मामलों के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार एफपीआई कराधान को निलंबित किए जाने के सरकार के कदम से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा, लेकिन यह प्रवृत्ति आगे नहीं बनी रही, क्योंकि उभरते बाजार ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले मजबूत हो रहे हैं। 
 
शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को होगा। इसके अलावा, बाजार ईसीबी की गुरुवार को होने वाली नीतिगत बैठक में यथास्थिति बनाए रखने की उम्मीद कर रहा है। बाजार को टाटा स्टील (2.95 प्रतिशत), एचयूएल (2.86 प्रतिशत) तथा ओएनजीसी (1.51 प्रतिशत) की तेजी से बल मिला। 
 
जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आई, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआई, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एल एंड टी, सन फार्मा और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
 
वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी (1.65 प्रतिशत), गेल (1.37 प्रतिशत) में गिरावट आई। सूचकांक में प्रमुख स्थान रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब एक प्रतिशत नीचे आया। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 में मजबूती रही, जबकि एक मंगलवार के स्तर पर बना रहा। वहीं 14 में गिरावट रही।
 
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मजबूती रही। जापान का निक्की 0.43 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.16 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही।
 
एफपीआई को राहत देते हुए कर विभाग ने विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों का परोक्ष रूप से हस्तांतरण के बारे में ताजा परिपत्र को निलंबित रखा है। एफपीआई को इससे बहु-कराधान की आशंका थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना का हमला, मोदी ने नोटबंदी के जरिए देश पर गिराया परमाणु बम...