Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुनाफावसूली के दबाव में टूटा सेंसेक्स

हमें फॉलो करें मुनाफावसूली के दबाव में टूटा सेंसेक्स
, मंगलवार, 7 मार्च 2017 (17:46 IST)
मुम्बई। लिवाली के दम पर मंगलवार को दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद धातु, बेसिक मटेरियल्स और स्वास्थ्य सहित अधिकतर समूहों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार ने अपनी तेजी खो दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48.68 अंक की गिरावट के साथ 29,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 28,999.56 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.55 अंक गिरकर 8,946.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत मंझोली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत अर्थात 18.57 अंक की तेजी से 13,503.84 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी अर्थात 4.45 अंक चढ़कर 13,675.18 अंक पर रहा।
 
वाहन बिक्री में आई तेजी, तीसरी तिमाही के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और सकारात्मक बजट से कुल मिलाकर बाजार में धारणा मजबूत है, लेकिन निवेशकों की नजर अभी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी है। उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के 11 मार्च को आने वाले नतीजों पर अभी निवेशकों की नजर है। उनका मानना है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत या हार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2019 में दूसरी बार केंद्र में आने की संभावना तय करेगी। निवेशक साथ ही ब्याज दर बढ़ाने पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले की प्रतीक्षा भी कर रहे हैं।
 
विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार इन्हीं वजहों से उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। हालांकि इस घटबढ़ का दायरा बहुत सीमित है। उनके मुताबिक, अगले सप्ताह ही पूरे परिदृश्य से परदा हट पाएगा और शेयर बाजार की आगे की दिशा तय हो पाएगी।
 
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कल की बढ़त को बरकरार रखते हुए 43.97 अंकों की तेजी के साथ 29,092.16 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,098.17 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में हुई मुनाफावसूली के दबाव में यह 29,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 28,957.68 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 28,999.56 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 14.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,977.75 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 8,977.85 अंक के उच्चतम और 8,932.80 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.18 फीसदी लुढ़ककर 8,946.90 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी की 51 में 17 कंपनियों में तेजी रही और शेष 34 गिरावट में रहीं। बीएसई में कुल 3,009 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,185 गिरावट में, 1647 बढ़त में और 177 पिछले दिवस के स्तर पर बंद हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाटा मोटर्स ने स्पोर्ट्स कार रेसमो पेश की