Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नई बुलंदियों पर पहुंचा शेयर बाजार

हमें फॉलो करें नई बुलंदियों पर पहुंचा शेयर बाजार
, शुक्रवार, 2 जून 2017 (17:34 IST)
मुंबई। एशियाई तथा यूरोपीय शेयर बाजारों की सकारात्मक धारणा के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली और रिएल्टी तथा स्वास्थ्य समूह की तेजी के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.70 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर 31,273.29 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.39 प्रतिशत यानी 37.40 अंकों की तेजी के साथ 9,653.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहली बार पहुंचा।
       
एशियाई बाजारों में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स 67.78 अंक की तेजी के साथ 31,205.37 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,190.40 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, अदानी और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में आई  तेजी इसे 31,332.56 अंक के उच्चतम स्तर तक ले गई।  कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,273.29 अंक पर बंद हुआ।
       
कारोबारियों के अनुसार, डॉलर की तुलना में गत दो दिन से भारतीय मुद्रा के मजबूत होने से विदेशी संस्थागत निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। विदेशी निवेशकों को रुपए की बढ़ती कीमत के कारण समान निवेश पर अधिक डॉलर मिलते हैं। 
 
सेवा एवं वस्तु कर (जीएसटी) को लेकर भी एफआईआई का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ा है। बाजार में वैवाहिक मौसम होने के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है जिससे ऑटो समूह में तेजी आई है। टेलीनॉर इंडिया और एयरटेल के विलय को मिली सेबी की मंजूरी के कारण भारती एयरटेल एनएसई में कमाऊ कंपनी बनी। 
       
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। निफ्टी की शुरुआत 41.05 अंक की तेजी के साथ 9,657.15 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9,637.45 अंक के निचले स्तर और 9,673.50 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह 0.39 प्रतिशत चमककर  9,653.50 अंक पर बंद हुआ।
       
दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिड कैप 0.72 प्रतिशत यानी 105.29 अंक चढ़कर 14,801.48 अंक पर और स्मॉल कैप 76.93 अंक यानी 0.50  प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,311.17 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,461 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,224 गिरावट में रहे। शेष 165 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिव्यांग ने बनाया 'यात्रा' का विश्‍व रिकॉर्ड...