Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिकॉर्ड ऊंचाई को छूकर सपाट बंद हुआ सेंसेक्स

हमें फॉलो करें रिकॉर्ड ऊंचाई को छूकर सपाट बंद हुआ सेंसेक्स
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (17:47 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 32,672.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,114.85 अंक के दिवस के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। हालांकि अंतिम घंटे में हुई मुनाफावसूली से दोनों सूचकांक अंतत: सपाट बंद हुए। 
       
निवेशकों की उम्मीद से बेहतर परिणाम से एचडीएफसी के शेयर 5.83 प्रतिशत की बढ़त में रहे और सेंसेक्स को सबसे ज्यादा समर्थन इससे मिला। एचडीएफसी बैंक के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। वहीं, 30 जून को समाप्त तिमाही में मुनाफा आधे से भी कम रह जाने से डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर सवा तीन फीसदी से अधिक टूटे। टीसीएस ने पौने तीन फीसदी और टाटा मोटर्स ने ढाई प्रतिशत का नुकसान उठाया। 
       
मानसून की अच्छी प्रगति और सरकार की नीतियों को लेकर जारी सकारात्मक निवेश धारणा के बीच सेंसेक्स 136.98 अंक की बढ़त में 32,519.44 अंक पर खुला। गत दिवस यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 32,382.46 अंक पर बंद हुआ था। दोपहर से पहले ही 32,672.66 अंक के बीच कारोबार के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह लगभग पूरे दिन 32,500 अंक से ऊपर बना रहा, लेकिन अंतिम घंटे में बाजार पर मुनाफावसूली हावी होने से कुछ देर के लिए लाल निशान में फिसलकर 32,383.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.84 अंक ऊपर 32,383.30 अंक पर बंद हुआ। 
        
बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। चौतरफा बिकवाली के दबाव में इनमें 1,846 के शेयर लाल निशान में रहे। अन्य में 880 कंपनियों में तेजी का रुख रहा, जबकि 150 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांक आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.55 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 15,255.66 अंक और 16,015.47 अंक पर रहा। 
       
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह बुधवार के 10,020.65 अंक के रिकॉर्ड बंद स्तर की तुलना में 42.60 अंक ऊपर 10,063.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने भी 10,114.85 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में 10,005.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद गत दिवस की तुलना में 0.10 अंक नीचे 10,020.55 अंक पर रहा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलकायदा कश्मीर में सक्रिय, मूसा को बनाया पहला कमांडर