Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स सातवें दिन बढ़त में, निफ्टी सपाट

हमें फॉलो करें सेंसेक्स सातवें दिन बढ़त में, निफ्टी सपाट
, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (20:10 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू स्तर आईटी और तेल एवं गैस समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार सातवें दिन बढ़त बनाने में सफल रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.68 अंक की बढ़त लेकर 32,272.61 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई का निफ्टी 1.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10,085.40 अंक पर रहा। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे, लेकिन सेंसेक्स में अधिक भारांक में रहने वाले शेयरो में हुई लिवाली से यह बढ़त बनाने में सफल रहा। 
 
बीएसई में कुल 2,725 कंपिनयों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,112 बढ़त में और 1,457 गिरावट में रहे जबकि 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में आईटी 1.04 प्रतिशत, टेक 0.77 प्रतिशत, धातु 0.29 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.28 प्रतिशत, ऑटो 0.15 प्रतिशत, सीडीजीएंडएस 0.26 प्रतिशत, एनर्जी 0.25 प्रतिशत, बेसिक मटिरियल 0.05 प्रतिशत शामिल हैं।
 
गिरावट में रहने वालों में पावर 0.90 प्रतिशत, रियल्टी 0.49 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.54 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.56 प्रतिशत, बैंकिंग 0.35 प्रतिशत, सीजी 0.36 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 0.22 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.19 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.26 प्रतिशत और वित्त 01.4 प्रतिशत शामिल हैं।
 
बीएसई का सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट लेकर 32,207.63 अंक पर खुला। इसी बीच एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर शुरू हुई लिवाली से यह 32,356.11 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन यूरोपीय बाजार के गिरावट के साथ खुलने से बने दबाव में यह 32,138.38 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। कारोबार के अंतिम सत्र में हुई लिवाली से यह शुरुआती गिरावट से उबरकर पिछले दिवस के 32,241.93 अंक की तुलना में 30.68 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत बढ़कर 32,272.61 अंक पर रहा। 
 
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी भी 24 अंकों की गिरावट लेकर 10,062.35 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10,115.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी बीच हुई बिकवाली से यह 10,043.65 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में कुछ सुधार होने के बावजूद निफ्टी पिछले दिवस के 10,086.60 अंक की तुलना में 1.20 अंक अर्थात 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 10,085.40 अंक पर रहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के पार