Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैश्विक संकेतों से चढ़ा बाजार

हमें फॉलो करें वैश्विक संकेतों से चढ़ा बाजार
मुंबई , मंगलवार, 17 मई 2016 (17:22 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार करीब आधी फीसदी की मजबूती के साथ लगातार दूसरे दिन बढ़त पर रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.38 अंक अर्थात 0.47 फीसदी चढ़कर 25773.61 अंक और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30 अंक यानी 0.38 फीसदी ऊपर 7890.75 अंक पर बंद हुआ।
 
हाईएंड फोन निर्माता अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीक कंपनी ऐपल की वॉल स्ट्रीट में तेजी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से एशियाई बाजार दो महीने के निचले स्तर से उबरने में सफल रहे। इससे निवेश धारणा मजबूत होने से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी रही। 
 
ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.87 फीसदी चढ़ गया। जापान का निक्की 1.13, हांगकांग का हैंगसैंग 1.18, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 फीसदी की बढ़त में रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी उतर गया।
 
इसके अलावा एक्जिट पोल के उस अनुमान से भी सेंसेक्स-निफ्टी को बल मिला जिसमें असम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की उम्मीद से निवेशकों में खासा उत्साह देखा गया। 
 
बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली से भी बाजार को बल मिला। बीएसई का मिडकैप 0.13 फीसदी बढ़कर 11203.61 अंक और स्मॉलकैप 0.19 फीसदी ऊपर 11144.56 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान एफएमसीजी, दूरसंचार, यूटिलिटीज, धातु और पावर समूहों की 0.38 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के 15 समूहों में तेजी रही। तेल एवं गैस समूह में सर्वाधिक 1.18 फीसदी की तेजी रही। 
 
बीएसई में कुल 2786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1303 में तेजी और 1300 में मंदी रही, जबकि 183 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टांकों के दर्द के बाद भी मैदान में उतरेंगे कोहली