बेंगलूर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के प्रेरणादायी कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर का लुत्फ उठा रहे हैं और वे अपने हाथ में लगे कई टांकों के दर्द के बावजूद कल यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खेलने के लिये तैयार हैं।
कोहली के बाएं हाथ में कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई थी। वे कैच के लिये डाइव करते हुए चोट (स्पिल्ट वेबिंग) लगा बैठे थे और इसके उपचार के लिए वे मैदान से बाहर भी गए थे। तब वे मैदान पर उतरे तो उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलूर को प्ले ऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बेहतरीन पारी खेली।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अगर सोचा हो कि विपक्षी टीम के कप्तान कोहली मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। आरसीबी के मैनेजर अविनाश वैद्य ने कहा कि भारत का नंबर एक बल्लेबाज कल खेलेगा।
मैच के बाद कोहली ने भी कहा था कि मुझे ऐसा करने के लिए सात-आठ टांके की जरूरत होगी। कर्नाटक के पूर्व रणजी खिलाड़ी वैद्य ने आज कहा कि विराट निश्चित रूप से कल खेलेंगे। पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं। (भाषा)