Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदेशी बाजारों की तेजी से 5वें दिन चढ़ा बाजार

हमें फॉलो करें विदेशी बाजारों की तेजी से 5वें दिन चढ़ा बाजार
मुंबई , सोमवार, 30 मई 2016 (17:19 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणामों  से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर सोमवार को शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन  तेजी जारी रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.27 फीसदी अर्थात 72 अंक चढ़कर  26,725.60 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.27 प्रतिशत यानी  21.85 अंक उछलकर 8,178.50 अंक पर बंद हुआ।
 
तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल के साथ ही दुनिया की  सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के वित्त वर्ष 2015-16 के मजबूत  वित्तीय परिणाम की बदौलत निवेश धारणा मजबूत होने से बाजार में तेजी बरकरार रही, वहीं  एनटीपीसी, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी से  अधिक की उछाल से भी बाजार को बल मिला।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41.15 अंक की बढ़त के साथ 26,694.75 अंक पर खुला और  लिवाली होने से कुछ देर बाद ही 26,794.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन  पिछली तेजी पर मुनाफा वसूली होने से सुबह 10 बजे के करीब यह 26,623.33 अंक के  दिवस के न्यूनतम स्तर तक भी उतर गया।
 
उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 26,653.60 अंक की तुलना में 72 अंक  की मजबूती के साथ 26,725.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 9.85 अंक बढ़कर 8,166.50  अंक पर खुला।
 
लिवाली होने से कुछ देर बाद ही 8,200 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, लेकिन मुनाफा  वसूली के दबाव में दोपहर से पहले 8,150.80 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में  पिछले दिवस के 8,156.65 अंक के मुकाबले 21.85 अंक ऊपर 8,178.50 अंक पर रहा।  बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी चढ़कर 11,386.36 अंक और स्मॉलकैप 0.42 फीसदी ऊपर  11,157.59 अंक पर रहा।
 
इस दौरान एफएमसीजी, वित्त, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस और रियल्टी समूह की 1.02 फीसदी  तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 15 समूहों में तेजी रही। धातु समूह में सर्वाधिक  2.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। 
 
बीएसई में कुल 2,801 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,238 बढ़त और 1,372  गिरावट पर रही जबकि 191 में काई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा तला खाना और शीतल पेय