Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 77 अंक चढ़ा, निफ्टी 10 हजार के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 77 अंक चढ़ा, निफ्टी 10 हजार के पार
, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (17:16 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ बैंकिंग शेयरों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 77.52 अंक चढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,924.41 अंक पर पहुंच गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.20 अंक की तेजी में 10,016.95 अंक पर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस बढ़त रही है और दोनों सूचकांकों का यह 21 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत हुई। यह 63.93 अंक चढ़कर 31,910.82 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 32 हजार अंक के करीब 31,994.77 अंक पर भी पहुंचने में कामयाब रहा। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में बिकवाली के दबाव में 31,896.90 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.24 प्रतिशत यानी 77.52 अंक ऊपर 31,924.41 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 24.95 अंक की बढ़त के साथ 10,013.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,034 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,002.30 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.28 प्रतिशत यानी 28.20 अंक चढ़कर 10,016.95 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,846 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,589 हरे और 1,136 लाल निशान में रहीं। अन्य 121 कंपनियों के शेयरों के दाम उतार-चढ़ाव से होते हुये अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास दिखा। बीएसई का मिडकैप 0.64 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 15,935.68 अंक और 16,892.50 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नितिन गडकरी बोले, 285 नई सिंचाई परियोजनाएं होंगी शुरू