Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजारों में बरकरार कोरोना वायरस की दहशत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव

हमें फॉलो करें शेयर बाजारों में बरकरार कोरोना वायरस की दहशत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (09:50 IST)
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं।
 
सत्र की शुरुआत में हालांकि सेंसेक्स सोमवार के बंद 31390.07 अंक की तुलना में 31611.57 अंक पर 221.50 अंक मजबूत खुला और बढ़कर 31831.63 अंक तक चढ़ गया।
 
कारोबार के चंद ही मिनटों में बाजार में बिकवाली बढ़ गई और सेंसेक्स 31000 अंक से नीचे लुढ़ककर 30980.83 अंक पर आ गया।

हालांकि लिवाली-बिकवाली की उठापटक में सेंसेक्स फिर मजबूत होकर कल की तुलना में फिलहाल दस अंक ऊपर है। निफ्टी 9122.40 अंक पर 75 अंक नीचे है। 
 
सोमवार को कोरोना वायरस के बढ़ने और यूएस फेडरल के ब्याज दरों में कटौती के बाद सेंसेक्स में तेज गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2713.41 अंक गिरकर 31,390.07 पर बंद हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोभा ओझा बनीं मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष