Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगातार 8 माह से बिकवाली कर रहे हैं FPI, 5 माह में 1.69 लाख करोड़ के शेयर बेचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें लगातार 8 माह से बिकवाली कर रहे हैं FPI, 5 माह में 1.69 लाख करोड़ के शेयर बेचे
, रविवार, 5 जून 2022 (11:59 IST)
नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला मई में लगातार आठवें महीने जारी रहा। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर, 2021 से मई, 2022 तक 8 माह में एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों से 2.07 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। 2022 के पहले 5 माह में एफपीआई अब तक 1.69 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने मई में शेयर बाजारों से कुल 39,993 करोड़ रुपए की निकासी की है। भारतीय बाजारों में कमजोरी की एक बड़ी वजह एफपीआई की निकासी ही है।
 
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, ऊंची मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक रुख में सख्ती आदि कारणों से आगे चलकर भी एफपीआई का प्रवाह उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है।
 
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि हाल के समय में एफपीआई की बिकवाली की प्रमुख वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में अधिक आक्रामक तरीके से वृद्धि की आशंका है। फेडरल रिजर्व इस साल बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू के लिए नीतिगत दरों में 2 बार बढ़ोतरी कर चुका है।
 
बीडीओ इंडिया के भागीदार और लीडर (वित्तीय सेवा कर) मनोज पुरोहित ने कहा, '‘इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता के बीच एफपीआई असमंजस में हैं। युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़ रहे हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी, वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक रुख को सख्त करने और विदेशी मुद्रा डॉलर दर में बढ़ोतरी से विदेशी निवेशक संवेदनशील बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं।'
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने हालांकि कहा कि अब एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार धीमी हुई है। जून के शुरुआती दिनों में उनकी बिकवाली काफी कम रही है। उन्होंने कहा कि यदि डॉलर और अमेरिकी बांड पर प्रतिफल स्थिर होता है, तो एफपीआई की बिकवाली रुक सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी बोले, इन 5 बातों पर फोकस कर बचा रहे हैं मिट्टी