Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब जीएसटी से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

हमें फॉलो करें अब जीएसटी से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
मुंबई , रविवार, 2 जुलाई 2017 (10:20 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 216 अंक फिसलकर 30,921.61 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.05 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 9,520.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत यानी 60.67 अंक चढ़कर 14,644.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत यानी 28.62 अंक चढ़कर 15,410.52 अंक पर रहा।
 
जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश भर में 01 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया है। आने वाले सप्ताह में बाजार पर सबसे ज्यादा असर इसी का दिखेगा। निवेशकों का रुख सकारात्मक रहता है या नकारात्मक यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अर्थव्यवस्था नई कर व्यवस्था के साथ किस प्रकार सामंजस्य बैठा पाती है।
 
इसके अलावा निक्केई द्वारा विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भी इसी सप्ताह जारी होने हैं। बाजार पर इसका भी असर रहेगा। वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर भी रह सकती है।
 
गत सप्ताह जून के डेरिवेटिव सौदों का निपटान हुआ। इससे बाजार में उतार-चढाव का रुख रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के 'ओबामा केयर' को समाप्त करने वाले विधेयक पर मतदान टालने के लिए विवश होने से नकारात्मक संकेत गया। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरु की गयी किफायती स्वास्थ्य सेवा वाली यह योजना पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में वहां एक प्रमुख मुद्दा रही थी। इससे दुनिया के अन्य बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी दबाव में रहे।
 
सोमवार को ईद के मौके पर बाजार में छुट्टी रही और इस प्रकार सिर्फ चार दिन कारोबार हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत यानी 179.96 अंक लुढ़ककर 30,958.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 63.55 अंक की गिरावट के साथ 9,511.40 अंक पर आ गया।
 
मंगलवार को सेंसेक्स 123.93 अंक और टूट गया। हालांकि, अगले दो दिन बाजार में तेजी रही। बुधवार शाम सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के भत्तों को मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को लगभग पूरे दिन अच्छी मजबूती रही, लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से यह मात्र 23.20 अंक चढ़ा जबकि शुक्रवार को लगभग पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 64.09 अंक चढ़कर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की में ट्रांस प्राइड मार्च पर रोक, आयोजक अड़े