Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hyundai को निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक में मिली जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai को निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक में मिली जगह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (18:04 IST)
Hyundai Motor India : वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लि. ने शुक्रवार को निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 100, निफ्टी 500 और अन्य प्रमुख पूंजी बाजार सूचकांकों में कंपनी का शेयर शामिल किए जाने की घोषणा की। हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने 22 अक्टूबर, 2024 को अपनी सूचीबद्धता के बाद भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार शुरू किया था। मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) के 28 फरवरी, 2025 को हुए पुनर्गठन में एचएमआईएल भारत की एकमात्र बड़ी कंपनी थी, जिसे एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक में शामिल किया गया था।
 
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने बयान में कहा, एक सूचीबद्ध इकाई के रूप में हम मील का एक और पत्थर हासिल करने के लिए उत्साहित हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50 और बीएसई 500 जैसे प्रतिष्ठित भारतीय पूंजी बाजार सूचकांकों का हिस्सा बनकर, हमने भारतीय शेयर बाजारों में हुंडई मोटर इंडिया की स्थिति को मजबूत किया है...।
उन्होंने कहा, जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ेगा, एचएमआईएल इसके साथ बढ़ना जारी रखेगी। साथ ही नवोन्मेष को आगे बढ़ाने, परिचालन दक्षता में सुधार करने और रणनीतिक निवेश करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करेगा जो हमारे कारोबारी दृष्टिकोण को मजबूत करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (एनएसई) ने हुंडई मोटर इंडिया को अपने प्रतिष्ठित निफ्टी नेक्स्ट 50 और अन्य सूचकांकों में शामिल किया है।
मॉर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) के 28 फरवरी, 2025 को हुए पुनर्गठन में एचएमआईएल भारत की एकमात्र बड़ी कंपनी थी, जिसे एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक में शामिल किया गया था। इसके साथ ही हुंडई मोटर को 24 मार्च से बीएसई 500, बीएसई लार्ज कैप और बीएसई लार्ज मिडकैप में शामिल किया जा चुका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए